Wednesday, April 7, 2010

naxliyon ke naam par raajaneeti

दंतेवाडा जिले के चिंतलनार गाँव के पास हुए नक्सलियों के अब तक के सबसे बड़े हमले का आज तात्कालिक असर ये दिखा कि केन्द्रीय गृह मंत्री पी.चिदंबरम स्वयं पहली बार आज शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने संभाग मुख्यालय जगदलपुर पहुंचे ! पत्रकारों से चर्चा करते हुए यहाँ उन्होंने अगले दो-तीन वर्षों में नक्सली समस्या निपटा देने का वायदा किया! वे अपना ये वादा पूरा कर पायेंगे या नहीं ये तो समय बतायेगा लेकिन यदि इस समस्या पर वाकई इतना लम्बा अरसा लग गया तो प्रदेश के गृह मंत्री ननकी राम कंवर पर मुसीबत जरूर आ सकती है!ख्याल रहे,श्री कंवर ने एक साल के अन्दर नक्सली समस्या निपटाने और इसमें असफल रहने की स्थिति में इस्तीफ़ा देने की घोषणा कर रखी है!इसमें से छः महीने से ज्यादा अरसा बीत भी चुका है!उनसे इस्तीफा माँगने के लिए कांग्रेसी एक साल पूरे होने का एक-एक दिन इंतज़ार कर रहें हैं!फिलहाल,दंतेवाडा जिले में हुई नक्सली वारदात को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर अक्षमता का आरोप लगाते हुए इन कांग्रेसियों ने कल गुरूवार को प्रदेश बंद का आह्वान किया है! अब इन्हें कौन याद दिलाये कि नक्सलियों की मौजूदा हाहाकारी फसल के अंकुरण से लेकर इसे खाद-पानी देकर सींचने का काम तो बरसों तक कांग्रेस शासनकाल में ही होता रहा है!अब वे किस मुंह से उन्हीँ नक्सलियों के नाम से बंद का आयोजन करके रोज कमाने पर ही रोज खा पाने वाले गरीब मजदूरों  की पेट पर लात मारने का सामान कर रहें हैं!

No comments:

Post a Comment