Thursday, May 20, 2010

Poora Taalab Hee Gandaa Hai

खबर छपी है कि १९ मई को एंटी करप्शन ब्यूरो ने बिलासपुर के अपर कलेक्टर के स्टेनो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है.इस सफल कार्यवाही से जुड़े अफसरों को बधाई.सच ये भी है कि सरकारी दफ्तरों में घूस लेना-देना दूध में पानी की मिलावट की तरह अघोषित मगर सर्वमान्य क़ानून-सा बन चुका है .क्या प्रदेश के  किसी  मंत्री या आला अफसर में छाती ठोंककर ये कहने का साहस है कि कि अमुक विभाग के अमुक शहर में स्थित आफिस में बिना कुछ लिए-दिए कोई काम समय पर हो जाएगा.ज़ाहिर है कि पूरा तालाब ही गंदा है .नेता किसी भी पार्टी के हों,उन्हें ये गन्दगी तभी तक नज़र आती है जब तक वे विपक्ष में रहते हैं .सत्ता में आते ही उन्हीँ बदनाम अफसरों और कर्मियों से उनका प्रेमालाप देखते ही बनता है .इन हालातों में घूस लेने के लिए कभी-कभार इक्का-दुक्का लोगों के पकडे जाने की खबर पाकर दिमाग में पहली प्रतिक्रिया यही उभरती है कि बिचारे का बेड लक चल रहा होगा ..ये भी ख्याल आता है कि किसी मंत्री या बड़े अफसर से जाने-अनजाने में पंगा मोल लेने की बेवकूफी कर दी होगी ..बरसों से यही सब चल रहा है ..और कब तक जारी रहेगा कौन जाने.स्वामी रामदेव कहते हैं कि वे भ्रष्टाचार -मुक्त भारत के लिए अगले चुनावों से साफ़-सुधरे चरित्र वालों को जन प्रतिनिधि बनाने की मुहिम चला रहे हैं..स्वामीजी की नीयत पर संदेह तो नहीं है लेकिन सौ टके का सवाल ये भी है कि वे ऐसे साफ़-सुधरे लोग पायेंगे कहाँ से ...

1 comment:

  1. ....जबरदस्त पोस्ट ... प्रसंशनीय अभिव्यक्ति !!!

    ReplyDelete